IPS हिमांशु कुमार के अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप
लखनऊ–राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना इलाके में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक महिला ने 100 नंबर डायल करके IPS हिमांशु कुमार के अपहरण की सूचना दे दी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे के पांव फूल गए ।
अपहरण की यह सूचना किसी बाहरी ने नहीं बल्कि आईपीएस की बहन नीलम ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके दी थी। इससे राजधानी पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। एसएसपी दीपक कुमार ने फोर्स को तुरंत ही अलर्ट कर दिया। जिसके बाद हजरतगंज पुलिस से लेकर आशियाना पुलिस तक आईपीएस की खोज खबर लेने में जुट गई। सीओ कैंट तनु उपाध्याय आशियाना के बंगला बाजार में एल्डिको कालोनी स्थित आईपीएस हिमांशु कुमार के घर पहुंची तो वह घर पर सुरक्षित मिले। इस पर पुलिस ने राहत की सांस ली। जांच में पता चला कि आईपीएस हिमांशु कुमार का मोबाइल फोन चोरी हो गया था। मोबाइल चुराने वाले शख्स ने उसी नंबर से नोएडा में रहने वाली आईपीएस की बहन नीलम को कुछ अजीब तरह के मैसेज भेज दिये। भाई के नंबर से इस तरह के मैसेज आने पर बहन नीलम आशंकित हो गईं। नीलम को लगा कि उनके भाई का अपहरण हो गया और वह किसी बड़ी मुसीबत में फंसे हैं। इस पर नीलम ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके हिमांशु कुमार के अपहरण की सूचना दे दी। आनन-फानन में उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी। बता दें कि IPS हिमांशु वर्तमान में डीजी ऑफिस में तैनात हैं।
IPS हिमांशु हमेशा से किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। सबसे पहले आईपीएस अधिकारी मार्च 2017 में अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आए थे। इसकी वजह से उन्हें सरकार ने निलंबित कर दिया था। हिमांशु ने जुलाई 2016 में अपनी पत्नी प्रिया सिंह के खिलाफ हैकिंग और डाटा चोरी की एफआइआर भी दर्ज कराई थी।