दिसम्बर में शादी के बंधन में बंधगें आईपीएल स्टार कृणाल पंड्या

0 14

स्पोर्ट्स डेस्क — इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दसवें सीजन के स्टार खिलाड़ी व भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बडे भाई  कृणाल पंड्या  जल्द  ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.26 साल के कृणाल मुंबई की पंखुड़ी शर्मा के साथ 27 दिसंबर को सात फेरे लेंगे.बता दें कि पंखुड़ी फिल्म मार्केटिंग से जुड़ी हैं.

Related News
1 of 269

 

माना जा रहा कि इस शादी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज और बड़े सितारे शिरकत कर सकते हैं.वहीं कृणाल ने बताया कि वह बेहद खुश और वह लड़की मेरी जीवनसाथी बनने जा रही है जो मुझे सबसे ज्यादा समझती है, उन्होंने कहा कि शादी में सिर्फ पारिवारिक लोग शामिल होंगे जबकि शाम में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है जिसमें कई बड़े लोग शामिल होंगे.

Image result for शादी के बंधन में बंधने आईपीएल स्टार क्रुणाल पांड्या

यही नहीं अपनी लव स्टोरी बताते हुए क्रृणाल ने कहा  दो साल पहले मेरी उससे मुलाकात हुई थी,वो मेरे एक दोस्त की दोस्त थी, धीरे-धीरे हम एक दूसरे को लाइक करने लगे.क्रृणाल ने खुद स्वीकार किया कि इस शादी के लिए उन्होंने पंखुड़ी को आईपीएल जीतने के बाद प्रपोज किया था. उन्होंने कहा कि फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद मैंने शादी के लिए उनसे बात की.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...