IPL : जनवरी में होगी खिलाड़ियों की नीलामी
स्पोर्ट्स डेस्क — इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के अगले सीज़न के लिए 27 और 28 जनवरी को खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरू होगी. बीसीसीआई अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की पुष्टी की.
अधिकारी ने बताया, “हां, नीलामी बेंगलुरू में 27 और 28 जनवरी को होगी. जहां खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.” इस साल की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें दो साल के बैन के बाद हिस्सा ले रही हैं.बता दें कि इस साल की नीलामी में 80 करोड़ रुपये का बजट होगा, जबकि पहले यह 66 करोड़ रुपये था। एक फ्रेंचाइजी 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिनमें 2 राइट टू मैच कार्ड भी शामिल हैं।