IPL Mega Auction 2022: श्रेयस अय्यर पर लगी सबसे बड़ी बोली, जानें कितने करोड़ में किस टीम ने ख़रीदा

आज 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन शुरू हो चुका है। खिलाड़ियों के नीलामी का आयोजन बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में किया गया है।

0 689

आज 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन शुरू हो चुका है। खिलाड़ियों के नीलामी का आयोजन बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में किया गया है। दरअसल, यह 15वीं आईपीएल और पांचवीं मेगा नीलामी है। वही दो दिन के मेगा नीलामी के पहले दिन कुल 97 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। आइए आपको बताते हैं अब तक सबसे बड़ी बोली किस खिलाड़ी पर लगाई गई।

इस खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली:

बता दें कि आईपीएल नीलामकर्ता हफ एडमीड्स हैं। वहीं इस मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को 12 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है। जबकि पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदे गए। जबकि पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7।25 करोड़ रुपये में खरीदा है। बात दें कि पहली बार केकेआर की तरफ से इस मेगा ऑक्शन में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान और सुहाना के साथ जूही चावला की बेटी भी मौजूद है।

https://twitter.com/IPL/status/1492395590499864579?s=20&t=qyDJ0_FFPlrTRRL2EEUy7g

Related News
1 of 324

भारत में होगा आईपीएल:

ब्रजेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में होगा। उन्होंने फैंस का धन्यवाद अदा करते हुए कहा, जिन्‍होंने कोविड-19 महामारी के बीच स्‍टेडियम में लाइव एक्‍शन नहीं देखा, लेकिन इसके बावजूद भी टीम का समर्थन किया। आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्‍सा लेंगी। ये दो टीमें लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस है जो इस साल लीग से जुड़ रही हैं।

 

भी पढ़ें.. Valentine Week: 7 फरवरी से शुरू हो रहा प्रेम का सप्ताह, जानें क्यों पहले ही दिन मनाया जाता है Rose Day

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...