आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले पांच बुकी गिरफ्तार, दाऊद के लिए करते थे काम

0 147

ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक 3 पुलिस व एंटी ऑटो थेफ्ट टीम द्वितीय ने रविवार रात आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 05 बुकी गिरफ्तार किए हैं। उनके पास से पुलिस टीम ने लैपटॉप, कार, मोबाइल, सट्टे के रजिस्टर, नशीला पाउडर बरामद किया है।

यह भी पढ़ें-सिपाही ने नाबालिक किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

Related News
1 of 803

पुलिस के मुताबिक रविवार रात को ईकोटेक 3 पुलिस व एंटी ऑटो थेफ्ट टीम द्वितीय द्वारा आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले मोहम्मद आबाद पुत्र मोहम्मद सलीम, मोहम्मद आजाद पुत्र खुशी मोहम्मद, मोहम्मद इश्तकार पुत्र मोहम्मद इकराम, मुजाहिद पुत्र अनवार तोमर, ऋषभ यादव पुत्र अजय यादव को गांव हल्दोनी निकट ईदगाह से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए बुकियों के पास से 11 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक कार हुंडई एक्सेंट, 07 सट्टे की एंट्री के रजिस्टर, 60 ग्राम डायजापाम नशीला पाउडर सामान बरामद किया गया है। बुकियों के गिरोह का सरगना सद्दाम उर्फ दाऊद मौके से फरार होने में कामयाब रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी सटोरिए मेरठ और गाजियाबाद के रहने वाले हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...