IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) अपने रोमांचक मोड़ पर है। सभा टीमें प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन कुछ टीमें इससे अब बाहर होती भी नजर आ रही है। इनमें से एक है सनराइजर्स हैदराबाद। इसको सबसे बड़ा कारण है खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन। ईशान किशन की बात करें तो पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रनों की पारी खेलने वाले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विस्फोटक बल्लेबाज का बल्ला खामोश हो गया है।
ईशान किशन ने इस सीजन में बतौर खिलाड़ी अपना पहला शतक लगाया था, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के प्रशंसकों को उम्मीद थी कि वह आगे भी अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। लेकिन, ईशान किशन ऐसा नहीं कर पाए हैं। पहले मैच की पारी के बाद ईशान किशन विपक्षी पार्टियों के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आइए आपको आंकड़ों से समझाते हैं।
ईशान किशन ने पिछले 4 मैच में बनाए सिर्फ 21 रन
ईशान किशन ने 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रनों की पारी खेली थी। 27 मार्च को वह लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे। 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वे 2 रन पर आउट हो गए थे। 3 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ भी वे 2 रन पर आउट हो गए थे। 6 अप्रैल को गुजरात जायंट्स के खिलाफ वे 17 रन पर आउट हो गए थे।
हैदराबाद की लगातार चौथी हार
एक तरफ पिछले चार मैचों में ईशान किशन का बल्ला नहीं चला है, वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को भी इन सभी मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया था। लेकिन, 27 मार्च को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ उन्हें पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हार का सिलसिला जारी रहा। 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 3 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ उन्हें 80 रन से हार का सामना करना पड़ा था और 6 अप्रैल को गुजरात जायंट्स के खिलाफ उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
हैदराबाद ने ईशान किशन को 11 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा
बता दें कि इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को 11 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था। वे इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन, पहले मैच को छोड़कर वह लगातार टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे हैं। टूर्नामेंट में चार हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में 10वें स्थान पर खिसक गई है। हैदराबाद के 5 मैचों में 2 अंक हैं और नेट रन रेट -1.629 है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)