IPL 2025: आईपीएल के महाकुंभ का कल से होगा आगाज , यहां देखें पूरा शेड्यूल

144

IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 22 मार्च से आगाज हो रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जिसमें मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होंगे। जबकि फाइनल मैच भी 25 मई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

IPL 2025 Schedule: कोलकाता में एक दशक बाद होगा फाइनल

बता दें कि कोलकाता का ईडन गार्डन्स मैदान करीब एक दशक बाद आईपीएल फाइनल की मेजबानी करेगा। इससे पहले इस मैदान ने 2013 और 2015 में खिताबी मुकाबले की मेजबानी की थी। इसके अलावा 3 मई को यहां क्वालीफायर 2 भी खेला जाएगा। इसके साथ ही 2024 की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के होम ग्राउंड को प्लेऑफ मैचों की मेजबानी भी मिल गई है। क्वालीफायर 1 (20 मई) और एलिमिनेटर (21 मई) हैदराबाद में खेले जाएंगे।

https://twitter.com/IPL/status/1891108307756015779

IPL 2025 Schedule: ये रहा पूरा शेड्यूल

Related News
1 of 333

IPL 2025 में 10 टीमें 12 डबल हेडर के साथ 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। हर बार की तरह लीग के शाम के मैच 7.30 बजे शुरू होंगे, जबकि डबल हेडर वाले दिन दिन का पहला मैच 3.30 बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट में 70 लीग मैच के बाद एक दिन का आराम होगा और फिर प्लेऑफ में पहुंची 4 टीमें क्वालिफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 मैच खेलेंगी और दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments