IPL 2024 Prize Money: कोलकाता तीसरी बार बनी चैंपियन, हार के बावजूद हैदराबाद हुई मालामाल

171

IPL 2024 Award Winners List: इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2024) के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ही केकेआर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। IPL 2024 के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 113 रन ही बना पाई। जवाब में केकेआर ने 2 विकेट खोकर 10.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

KKR vs SRH IPL Final 2024

केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने मात्र 26 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 32 गेंदों पर 39 रन बनाए। अय्यर और गुरबाज़ ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। इस जीत के साथ ही केकेआर तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है। इससे पहले कोलकाता 2012 और 2014 में खिताब जीता था।

IPL Prize Money 2024

वहीं IPL 2024 की चैंपियन बनने के साथ ही केकेआर टीम पर जमकर पैसों की बारिश हो गई। चैंपियन केकेआर को आईपीएल ट्रॉफी जीतने के साथ 20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले। सिर्फ केकेआर ही नहीं, फाइनल में हारने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद भी मालामाल हो गई। उपविजेता रहे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को 12.50 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम राजस्थान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मोदी रकम दी गई।

ये भी पढ़ेंः- Hardik Pandya Divorce: नताशा से तलाक हुआ तो हार्दिक पांड्या हो जाएंगे कंगाल ! देना पड़ेगा प्रॉपर्टी का 70% हिस्सा

इन सबके अलावा ऑरेंज कैप का खिताब विराट कोहली सिर सजा। इस पूरे सीजन कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और कुल 15 मैचों में 741 रन बनाने में सफल रहे। वहीं पर्पल कैप का खिताब पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल के नाम रहा। पटेल ने इस पूरे सीजन में शानदार गेंदबाजी की और 14 मैचों में 24 विकेट लेने में सफल रहे।

IPL 2024 Award Winners List

विनर- KKR – 20 करोड़

रनरअप- हैदराबाद- 12.5 करोड़

तीसरे नंबर वाली टीम (राजस्थान रॉयल्स)- 7 करोड़

चौथे नंबर वाली टीम (RCB)- 6.5 करोड़

प्लेयर ऑफ़ द मैच- मिचेल स्टार्क – 5 लाख

पर्पल कैप- हर्षल पटेल – 10 लाख

ऑरेंज कैप- विराट कोहली – 10 लाख

Related News
1 of 267

फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद -10 लाख
इमर्जिंग प्लेयर- नितीश रेड्डी – 10 लाख

स्ट्राइकर ऑफ़ द सीजन- फ्रेजर मैकगर्क- 10 लाख

फैंटेसी प्लेयर ऑफ़ द सीजन- सुनील नारायण – 10 लाख

सुपर सिक्सेज ऑफ़ द सीजन- अभिषेक शर्मा – 10 लाख

सीजन में सबसे ज्यादा चौके- ट्रेविस हेड -10 लाख

बेस्ट कैच- रमनदीप सिंह – 10 लाख

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर- सुनील नारायण – 10 लाख

स्ट्राइकर ऑफ़ द मैच- वेंकटेश अय्यर – 1 लाख

अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर- मिचेल स्टार्क – 1 लाख

सुपर सिक्सेज ऑफ़ द मैच अवॉर्ड- वेंकटेश अय्यर – 1 लाख

मैच में सबसे ज्यादा चौके- रहमानुल्लाह गुरबाज – 1 लाख

सबसे ज्यादा डॉट बॉल- हर्षित राणा – 1 लाख

बेस्ट पिच एंड ग्राउंड- हैदराबाद – 50 लाख

ये भी पढ़ेंः- फिर सुलग उठा नंदीग्राम ! चुनाव से पहले TMC-BJP वर्कर भिड़े, महिला कार्यकर्ता की मौत के बाद बढ़ा तनाव

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...