IPL 2022: आज धोनी और विराट के बीच जीत के लिए होगी टक्कर, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

 आईपीएल 2022 के 49वें मुकाबले में आज यानी बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

0 289

आईपीएल 2022 के 49वें मुकाबले में आज यानी बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस सीजन बेहतरीन शुरुआत के बाद भी आरसीबी की टीम हार की तरफ बढती जा रही है। वहीं क्रिकेट में जब फॉर्म में चल रही टीमों के बीच मुकाबला होता है तो वो बहुत ही रोचक रहता है। लेकिन जब ऐसी दो दिग्गज टीमें आमने-सामने हो जिनकी कमजोर कड़ियां जगजाहिर है तो मुकाबला और दिलचस्प हो जाता है।  

इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगी जंग:  

वहीं पिछले मैच में विराट कोहली के अर्धशतक के बाद आज का मैच और भी रोमांचक हो सकता है। तो दूसरी तरफ एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की कमान संभालते ही पिछले मैच में जीत दर्ज की है। तो वहीं आज यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह जीत की लय कायम रख पाते हैं या नहीं।  

सीएसके के बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाज पर हो सकते हैं हावी:  

दरअसल , चेन्नई के अधिकतर बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाजों पर हावी रहते हैं। जबकि अंबाती रायुडू को आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल को पढ़ने में हमेशा कठिनाई होती है। क्योंकि इस आईपीएल रायुडं कुल पांच बार अपना विकेट हर्षल की गेंदों पर गंवा चुके हैं। वही आरसीबी की टीम ने अब तक दस मैच खेलकर सिर्फ छह ही अर्धशतक अपने नाम कर स्की हैं जिनमें से दो कप्तान फाफ डु प्लेसी ने बनाये हैं। इससे यह साबित होता है कि आरसीबी के टीम की बल्लेबाजी किस स्तर की है।  

आरसीबी की प्लेइंग-11:  

Related News
1 of 323

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान),  विराट कोहली,  रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।  

सीएसके की संभावित प्लेइंग-11:  

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा,  मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, शिवम दुबे। 

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...