IPL 2022: आज से शुरू हो रहा क्रिकेट का महापर्व, इस संभावित प्लेइंग-11 के साथ आमने-सामने होंगी दो दिग्गज टीमें

आईपीएल 2022 का आगाज आज यानी 26 मार्च, (दिन शनिवार,शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा।

0 310

आईपीएल 2022 का आगाज आज यानी 26 मार्च, (दिन शनिवार,शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। वहीं क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय लीग (आईपीएल) का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। वहीं चार बार की आईपीएल चैंपियन रही चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की कमान इस बार रवींद्र जडेजा के हाथों में होगी। तो दूसरी तरफ केकेआर की अगुवाई दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर करेंगे।

आज से शुरू होगा क्रिकेट का त्यौहार:

आईपीएल के 15 वें सीजन में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। वहीं इस IPL लीग में सभी 10 टीमों को पांच-पांच के दो वर्चुअल ग्रुपों में विभाजित किया गया है। बता दें कि प्लेऑफ़ से पहले कुल 70 मैचों में प्रत्येक टीम इस बार भी 14 लीग मैच खेलेगी। वहीं आईपीएल का पहला मैच सीएसके और केकेआर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा दोनों टीमों के आंकड़ों पर गौर करें तो सीएसके का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में कुल 26 मैच खेले गए। जबकि 18 में चेन्नई को जीत मिली है। वहीं, कोलकाता ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं पिछले सीजन पर ध्‍यान दें तो दोनों टीमों के बीच तीन बार टक्‍कर हुई थी और हर बार सीएसके ने जीत दर्ज की थी।

70 लीग मैचों से मचेगा धमाल

58 दिनों का रोमांचक सफर

26 मार्च –  22 मई तक लीग मैच

29 मई फाइनल मुकाबला

Related News
1 of 163

https://twitter.com/KKRiders/status/1507623085859500035?s=20&t=HsDwTJRnywdKuVReLroYEA

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11

रवींद्र जडेजा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर) ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, राजवद्र्धन हैंगरगेकर और एडम मिल्ने।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग- 11

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्या रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती

 

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...