आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का छठा मुकाबला केकेआर की टीम और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। आरसीबी और केकेआर का दूसरे मैच का आयोजन मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। बता दें कि श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर की टीम का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला गया था। जहां पर सीएसके को केकेआर ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। दूसरी तरफ आरसीबी की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करा पड़ा था।
आरसीबी और केकेआर का पहला मुकाबला:
आज KKR v RCB का पहला मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं बैंगलोर का आगाज भले ही अच्छा नहीं रहा हो लेकिन आज का मैच जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी। दूसरी तरफ अगर आरसीबी के आंकड़ों पर गौर करें तो बैंगलोर का पलड़ा जयादा भारी है। वहीं दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक कुल 29 मैच खेले हैं। आरसीबी ने 13 और कोलकाता ने 16 मैचों में विजयी परचम फहराया है। पिछले सीजन में दोनों की तीन बार टक्कर हुई थी, जिसमें केकेआर ने दो तो आरसीबी ने एक ही मैच में जीत हासिल की थी।
आरसीबी की प्लेइंग-11
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल।
केकेआर की प्लेइंग-11
श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जेक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)