आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत तो कुछ ख़ास नहीं हुई थी। लेकिन अब लग रहा है कि सीएसके की टीम में एक बार फिर से बाकी की टॉप टीमों से मुकाबला करने का हौसला बुलंद होता हुआ दिख रहा है। क्योंकि जडेजा ने फिर से सीएसके की कमान धोनी के हांथों में सौंप दी है। वहीं एमएस धोनी के कप्तानी संभालते ही CSK की टीम मैदान पर बदली हुई नज़र आई। बता दें कि कल का दिन सीएसके के लिए बहुत ही शानदार रहा। SRH को हराकर सीएसके की टीम का यह 15वें सीजन का तीसरा जीत रहा। वहीं जीत के बाद धोनी ने जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कप्तानी सम्हालने पर धोनी ने जडेजा को लेकर बोले अहम बातें:
दरअसल, आईपीएल के शुरू होते ही धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दिया था। उसके बाद फ्रेंचाइजी ने टीम का कप्तान रविन्द्र जडेजा को बना दिया था। लेकिन जडेजा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन लगातार खराब जा रहा था और साथ ही प्रेशर की वजह से उनके खेल इसका असर नजर आ रहा था। जिसके वजह से उन्होंने खुद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी। वहीं एक बार फिर से महेंद्र सिंह के हांथों में सीएसके की कप्तानी सौंप दी गई। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के बाद धोनी ने कहा कि कप्तानी का असर जडेजा के प्रदर्शन पर हो रहा था। इस वजह से जडेजा अच्छा नहीं कर पा पहे थे। जिस वजह से यह फैसला लेना पड़ा। ताकि, जडेजा बिना दबाव के मैदान पर अपना 100 फीसदी दे सके।
मैदान पर मानसिक मजबूती बेहद जरूरी: धोनी
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतने के बाद धोनी ने बात चीत करते हुए कहा कि, ‘बतौर कप्तान आपको मानसिक मजबूत होना बेहद जरूरी होता है। अगर आप मानसिक तौर पर मजबूत हैं तो ज्यादा बेहतर कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि एक कप्तान के तौर पर आप हमेशा टीम में ज्यादा योगदान देना चाहते हैं। इसके अलावा आपको यह भी खयाल रखना होता है कि कौन कौन से खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे। इसके बाद भी बतौर कप्तान कई सारी बातों का ध्यान रखना होता है।
अभी बाकी है सीएसके की उम्मीदें:
एमएस धोनी के कप्तान बनते ही चेन्नई सुपर किंग्स काफी बेहतर टीम नज़र आई। कल के प्रदर्शन से CSK की उम्मीदें टूर्नामेंट में अब भी ज़िंदा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि धोनी की कप्तानी में जडेजा और टीम के बाकी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)