आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में फैंस मैदान में जाकर मैच देखने का लुफ्त उठा रहे हैं। गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ छोटी मगर शानदार पारी खेलते हुए हारे हुए मैच को जीत में तब्दील कर दिया। दरअसल, लखनऊ की टीम सीएसके के द्वारा दिए गए 211 रनों के लक्ष्य को पूरा करने में युवा खिलाड़ी बडोनी ने 9 गेंद पर 19 रन बनाया। इसी बीच बडोनी के बल्ले से एक ऐसा सिक्सर निकला जो सीधा दर्शक दीर्घा में बैठीं एक महिला दर्शक के सिर पर जा लगा।
लखनऊ की टीम ने हारा हुआ मैच जीता:
बता दें कि गुरुवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सीएसके के बीच मुकाबला हुआ था। जहां पर सीएसके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का विशाल लक्ष्य लखनऊ की टीम के सामने रखा था। उसके बाद 211 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी लखनऊ की टीम ने 3 गेंदें और 6 विकेट शेष रहते जीत हासिल की। इसी बीच बडोनी ने इस ओवर का पूरा फायदा उठाने की कोशिश की। वहीं बडोनी ने डीप क्वेअर लेग पर ऐसा शॉट खेला कि गेंद सीधे स्टैंड में बैठी एक महिला को जाकर लगी। हालांकि महिला को गेंद काफी जोर से लगने के बावजूद भी वह स्वस्थ दिखी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इस शॉट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/time__square/status/1509590551145811978?s=20&t=dl-6bjdhtN7hwxGGszfNPg
2021 में बडोनी ने किया IPL में डेब्यू:
आईपीएल 2021 में मुंबई के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। वहीं 2022 मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने बडोनी को 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने छोटे से करियर में दिल्ली के लिए 5 घरेलू टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर सिर्फ 8 रन दर्ज हैं। वहीं पहले ही मैच में बडोनी ने शानदार अर्धशतक लगाकर यह साबित कर दिया है कि जल्द ही उनकी कीमत करोड़ों में होगी।
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)