IPL 2022: इन 4 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय, ये टीमें पूरी तरह से हुई बाहर

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक है। वहीं इस आईपीएल में कुल दस टीमों ने भाग लिया है।

0 938

 

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक है। वहीं इस आईपीएल में कुल दस टीमों ने भाग लिया है। वहीं 10 टीमों में से दो टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। लेकिन वहीं बाकी की 8 टीमें अभी रेस में बनी हुई है। वहीं अंकतालिक में बहुत कुछ साफ़ नजर आ रहा है कि कौन सी 4 टीमों के साथ आखिरी में मुकाबला खेला जाएगा। आइए आपको बताते हैं की वो 4 टीमें कौन कौन सी है।

ये दो टीमें प्लेऑफ की रेस में सबसे ऊपर:

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में भाग लेने वाली दो नई टीमों ने ही सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस  और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं। जिससे इन 2 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय ही है। वहीं मौजूदा समय में गुजरात 11 मैचों में 16 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। वहीं लखनऊ की टीम 10 मैच में 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इन दो टीमों में जारी है टक्कर:

Related News
1 of 322

वहीं प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी और चौथी टीम राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर हो सकती हैं। राजस्थान 10 मैचों में 12 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है तो दूसरी तरफ आरसीबी 11 मैचों में 12 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। ऐसे में इन दोनों ही टीमों को सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स से तगड़ी टक्कर मिलने वाली है। क्योंकि पॉइंट टेबल में इन तीनों ही टीम के 10-10 अंक हैं।

इन टीमों का पत्ता हुआ साफ़:

बता दें कि आईपीएल के प्लेऑफ से तीन टीमें लगभग बाहर हो चुकी हैं। इन सबसे पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम का नाम आता है। साथ ही दुसरे नंबर पर प्लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम चन्नई सुपर किंग्स है। वहीं तीसरे नंबर पर टीम कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ से बाहर होने के कगार पर है। क्योंकि केकेआर पॉइंट टेबल में 10 मैचों में 8 अंकों के साथ नीचे से तीसरे नंबर पर है।

 

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...