किंग इलेवन पंजाब भले ही अपना पहला मैच जीत कर खुशी हो, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने हार कर भी सबका दिल जीत लिया। पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन की 119 रन की शानदार पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को पंजाब के खिलाफ सोमवार को आईपीएल मुकाबले में चार रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। संजू सैमसन के करियर के तीसरा जबकि आईपीएल 2021 का ये पहला शतक है।
ये भी पढ़ें..IPL 2021: आखिर क्यों अपना पहला मैच हार जाती है मुंबई इंडियंस? कप्तान रोहित की जुबानी सुने!..
राहुल व हुड्डा ने खेली आतिशी पारी…
इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल (91) और दीपक हुड्डा (64) के आतिशी पारियों के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान ने सैमसन की शतकीय पारी के दम पर इस बड़े लक्ष्य का पीछा किया लेकिन सैमसन आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाने की कोशिश में दीपक हुड्डा के हाथों बॉउंड्री पर लपके गए और राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा।
अंतिम गेंद पर हरा राजस्थान…
बता दें कि सांसे थाम देने वाले इस मैच की अंतिम गेंद पर तीनों नतीजे मुमकिन थे। पंजाब मैच जीत सकता था , राजस्थान मैच जीत सकता था या फिर सुपर ओवर भी हो सकता था। लेकिन अंतिम गेंद पर सैमसन अपना विकेट अर्शदीप की गेंद पर गंवा बैठे।
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)