IPL 2020: अंपायर की एक गलती और हार गया पंजाब ! भड़के वीरू ने जमकर लगाई क्लास…

दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में दर्ज की जीत

0 101

शनिवार से इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो गया है। रविवार को इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच बेहद रोमांचक रहा। यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुआ।

दोनों टीम के बीच मैच 20-20 ओवर पर टाई हो गया। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में पूरा मैच ही पलट दिया। जिससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत हासिल हुई। लेकिन अब दिल्ली की जीत पर कई तरह के सवाल उठ रहे है।

ये भी पढ़ें..पेट्रोलिंग के दौरान आपस में भिड़े पुलिसकर्मी, दरोगा ने कांस्टेबल को मारी गोली

अंपायर से यहां हुई चूक..

दरअसल टी-20 लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य रखा था। आखिरी 10 गेंदों पर पंजाब को जीत के लिए 21 रन की दरकार थी। उस वक्त जिस अंदाज में मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर पंजाब की जीत तय लग रही थी।

दिल्ली की तरफ से कागिसो रबाडा 19वां ओवर लेकर आए। अग्रवाल ने उनकी दूसरी ही गेंद पर चौका जड़ दिया। इसके बाद रबाडा की अगली यॉर्कर गेंद पर  अग्रवाल ने मिड-ऑन की तरफ खेलकर दो रन पूरे किए। लेकिन अंपायर नितिन मेनन ने इसे शॉर्ट रन करार दिया। उन्होंने दूसरे अंपायर से बात चीत कर कहा कि जॉर्डन ने अपना पहला रन पूरा करते समय बल्ले को क्रीज के अंदर नहीं रखा।

Related News
1 of 325

IPL 2020: अंपायर

ऐसे में यहां पंजाब को सिर्फ 1 रन दिया गया।  हालांकि टिवी के स्लो मोशन रिप्ले में साफ-साफ दिखा कि जॉर्डन का ये शॉर्ट रन नहीं था। उन्होंने बल्ले को सही तरीके से क्रीज के अंदर रखा था। लिहाजा एक रन की कमी से मैच टाई हो गया।

अंपायर पर भड़के सहवाग

https://www.thequint.com/voices/opinion/china-steals-a-march-on-india-as-left-govt-comes-to-power-in-nepal  https://gumlet.assettype.com/thequint/2018-01/e1d98784-cd0a-49d7-ab3f-1f221d58149b/nepal-china%20(1).jpg  Backing the Madhesis created an ...

उधर अंपायर की इस गलती पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी भड़क गए। उन्होंने अंपायर के फैसले पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं मैन ऑफ द मैच के फैसले से खुश नहीं हूं। मैन ऑफ द मैच के असली हकदार अंपायर हैं। वो शॉर्ट रन नहीं था। इसी अंतर से पंजाब की टीम हार गई।’

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...