IPL 2019: पंजाब ने 12 साल में पहली बार भेदा राजस्थान का किला

0 10

स्पोर्ट्स डेस्क — जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के चौथे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हरा दिया। इस टूर्नामेंट के 12 साल के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब पंजाब ने राजस्थान को उसके घर में मात दी हो। 

Related News
1 of 268

एक समय आसानी से जीत की ओर बढ़ रही राजस्थान जोस बटलर के विवादित रनआउट के बाद पूरी तरह मैच से बाहर हो गई। मेजबान टीम ने 18 गेंदों में 7 विकेट गंवा दिए, जिसके बाद पंजाब ने जीत हासिल कर ली। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 21 रन की दरकार थी। मगर तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने इस ओवर में 2 विकेट के साथ महज 6 रन देते हुए पंजाब को जीत दिला दी।

राजस्थान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने सर्वाधिक 43 गेंदों में 69 रन बनाए। पंजाब के लिए सैम करन-मुजीब रहमान और अंकित राजपूत ने 2-2 विकेट लिए तो कप्तान रवि अश्विन ने एक विकेट और एक अहम रन आउट किया।

इसके पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।वहीं बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस गेल के ताबड़तोड़ अर्धशतक ( 47 गेंदों पर 79 रन) और सरफराज  के नाबाद 44 रन के बदौलत पंजाब ने 4 विकेट खोकर 185 रन का लक्ष्य रखा था। राजस्थान की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। धवन कुलकर्णी और कृष्णपा गौतम की झोली में 1-1 विकेट आया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...