IPL 2018:चेन्नई की सुपर जीत में चमके वाटसन ने जड़ा धमाकेदार शतक
स्पोर्ट्स डेस्क — शुक्रवार को आइपीएल 2018 का 17 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच पुणे में खेला गया. इस मैच में शेन वाटसन ने शुरू में मिले दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाते अपने टी20 करियर का चौथा शतक जड़ा जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रन से करारी शिकस्त देकर फिर से जीत की राह पकड़ी.
सलामी बल्लेबाज वाटसन ने 57 गेंदों पर 106 रन बनाये जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं. उन्होंने सुरेश रैना (46 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 81 रन जोड़े. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर शेन वॉटसन के शतक के दम पर 204 रन बनाए।इसके जवाब में रॉयल्स की टीम 18.3 ओवर में 140 रन पर सिमट गयी. उसकी तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 45 रन बनाये.
चेन्नई की यह चार मैचों में तीसरी जीत जबकि रॉयल्स की पांच मैचों में तीसरी हार है. चेन्नई की तरफ से दीपक चहर दो जबकि ड्वेन ब्रावो (16 रन देकर दो) शार्दुल ठाकुर (18 रन देकर दो) और कर्ण शर्मा (13 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिये जबकि वाटसन और इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिया.शेन वॉटसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले चेन्नई ने पहले 13 ओवर में लगभग 11.50 के रन रेट से रन बनाकर स्कोर 150 रन पर पहुंचा दिया था लेकिन अंतिम सात ओवरों में उसने केवल 7.71 के रन रेट से 54 रन बनाये. रॉयल्स के गेंदबाजों विशेषकर श्रेयस गोपाल (20 रन देकर तीन विकेट) और बेन लाफलिन (38 रन देकर दो विकेट) ने डेथ ओवरों में चेन्नई को तेजी से रन नहीं बनाने दिये. लंबे समय तक रॉयल्स का अहम अंग रहे 36 वर्षीय वाटसन ने अपनी इस पूर्व टीम के कमजोर आक्रमण और लचर क्षेत्ररक्षण का पूरा फायदा उठाया.