IPL 2018: डेविड वॉर्नर की बर्खास्तगी के बाद इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

0 42

स्पोर्ट्स डेस्क — आईपीएल 2018 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वॉर्नर की बर्खास्तगी के बाद शिखर धवन को कमान सौंपी जा सकती है लेकिन हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने शांत स्वभाव के केन विलियमसन को ये जिम्मेदारी सौंपी.

Related News
1 of 164

गौरतलब है कि बॉल टैम्‍परिंग विवाद के कारण वॉर्नर ने सनराइजर्स टीम की कप्‍तानी से इस्‍तीफा दे दिया था. बाद में टैम्‍परिंग विवाद को लेकर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (सीए) ने वॉर्नर और स्‍टीव स्मिथ पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगा दिया. बीसीसीआई ने इन दोनों ही खिलाड़ि‍यों को आईपीएल-2018 से बाहर कर दिया है. स्मिथ आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम का हिस्‍सा थे.

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सीईओ के. षणमुगम की ओर से जारी एक ट्वीट में विलियमसन को कप्‍तानी सौंपने की घोषणा की गई. ट्वीट में कहा गया, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केन विलियमसन को आईपीएल 2018 के लिए SRH टीम का कप्‍तान बनाया गया है.’ कप्‍तान बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कीवी खिलाड़ी विलियमस ने कहा, मैंने आईपीएल के इस सीजन के लिए सनराइजर्स टीम के कप्‍तान की जिम्‍मेदारी स्‍वीकार की है. प्रतिभावान खिलाड़ि‍यों से भरी टीम का नेतृत्‍व करना एक बेहतरीन अवसर होगा. हम आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि टीम इंडिया के बल्‍लेबाज शिखर धवन को भी सनराइजर्स की कप्‍तानी की होड़ में माना जा रहा था लेकिन फ्रेंचाइजी ने उनके स्‍थान पर विलियमसन को तरजीह दी.

गौरतलब है कि सनराइजर्स टीम के लिए आईपीएल के पिछले सीजन में वॉर्नर ने बल्‍लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था. वॉर्नर से पहले स्‍टीव स्मिथ ने भी बॉल टैम्‍परिंग विवाद के चलते राजस्‍थान रॉयल्‍स की कप्‍तानी छोड़ दी थी. स्मिथ की जगह भारतीय बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे को राजस्‍थान टीम का कप्‍तान नियुक्‍त किया गया है. आईपीएल 7 अप्रैल से खेला जाना है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...