IPL 2018: शुभमन गिल व कार्तिक ने दिलाई केकेआर को शानदार जीत

0 15

स्पोर्ट्स डेस्क — आईपीएल में गुरुवार को ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए 33वें मैच में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल नाबाद 57 व कप्तान दिनेश कार्तिक 45 की पारियों की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स को 14 बॉल शेष रहते हुए 6 विकेट से हरा दिया।

कप्तान दिनेश कार्तिक ने बा्रवो के ओवर में चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया था।178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को ओपनर क्रिस लिन और सुनिल नरायण की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई ही थी कि लुंगी एन्गिडी ने क्रिस लिन के रूप में केकेआर को तगड़ा झटका दिया। वह 2 छक्के की मदद से केवल 12 रन ही बना सके।यहां से उथप्पा और नरेन ने 28 रन की साझेदारी ही की थी कि केएम आसिफ ने उथप्पा (6) को ड्वेन ड्रावो के हाथों कैच कराकर चलता किया।

Related News
1 of 296

सातवें ओवर में रविन्द्र जडेजा ने सुनिल नरेन 32 को अपना शिकार बनाया। उन्होंने नरेन को ब्रावो के हाथों कैच कराकर चलता किया। इस दौरान नरेन ने 4 चौेके और 2 छक्कों की मदद से 32 रन की शानदार पारी खेली। हरभजन सिंह ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर केकेआर के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (16) को क्लीन बोल्ड किया। यहां से शुभमन गिल और कप्तान दिनेश कार्तिक की जोड़ी ने केकेआर की पारी को ना केवल संभाला बल्कि टीम को 17.4 ओवर में ही जीत दिला दी। शुभमन ने अपनी पारी में 36 बॉल पर 6 चौके व दो छक्के तथा कप्तान कार्तिक ने 18 बॉल खेलते हुए 7 चौके व एक छक्का जड़ा।

इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने कप्तान धोनी नाबाद 43, ओपनर शेन वाटसन 36, सुरेश रैना 31, प्लेसिस 27 व रायडू 21 की पारियों की बदौलत निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया था। केकेआर की ओर से नारायण व चावला ने दो-दो तथा कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया । 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...