IPL 2018ः मुम्बई इंडियंस ने पंजाब को 6 विकेट से हराया,जिंदा रखी प्लेआॅफ की उम्मीदें
स्पोर्ट्स डेस्क — शुक्रवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए आईपीएल – 2018 सीजन के 34वें मैच में मुम्बई इंडियंस ने ओपनर सूर्यकुमार 57 के अर्धशतक व अंतिम ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 24 व क्रुणाल पंड्या की आतिशी पारी नाबाद 31 रन की बदौलत
किंग्ल इलेवन पंजाब को एक ओवर शेष रहते हुए 6 विकेट से हरा दिया।मुम्बई को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन पंड़या ने 19वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। इसी के साथ ही मुम्बई की प्लेआॅफ की उम्मीदें अभी भी बरकार है। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने मुम्बई को 175 रनों का लक्ष्य दिया था।
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को छठे ओवर की चौथी गेंद पर मुजीर उर रहमान ने बड़ा झटका दिया। रहमान ने एविन लेविस 10 को आउट किया।यहां से सुर्यकुमार और इशान किशन की जोड़ी ने मुंबई की पारी को आगे बढ़ाया ही था कि मार्कस स्टोइनिस ने सुर्यकुमार 57 को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया।यादव ने 42 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की शानदार पारी खेली।
13वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुजीब उर रहमान ने इशान किशन 25 को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद एंड्रयू टाई 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को क्लीन बोल्ड किया। वह 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आए क्रुणाल पंड़या 12 बॉल पर नाबाद 31 ने कप्तान रोहित शर्मा नाबाद 24 के साथ मिलकर टीम को एक ओवर पहले ही जीत दिला दी। पंड्या ने अपनी पारी में चार चौके व दो बेहतरीन छक्के जड़े तथा रोहित शर्मा ने 15 बॉल में 1 चौका व 2 छक्कों के साथ नाबाद 24 रन बनाए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने ओपनर क्रिस गेल 50, स्टोइनिस नाबाद 29, केएल राहुल 24, करुण नायर 23 व युवराज सिंह 14 की पारियों की बदौलत निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन का स्कोर खड़ा किया था। मुम्बई की ओर से मैक्लानेघन, बुमराह, हार्दिक पंड्या, मार्कंडे, कटिंग ने एक-एक विकेट लिया।