IPL-2018: हैदराबाद ने RCB को 5 रन से हराया, प्लेऑफ में पहुंचना तय

0 13

स्पोर्ट्स डेस्क — आईपीएल में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर साबित किया है कि उसका गेंदबाजी आक्रमण सबसे शानदार है और किसी भी स्कोर का बचाव करने में सक्षम है. हैदराबाद के बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 20 ओवरों में 146 रन ही बना पाए थे

लेकिन मेजबान टीम के गेंदबाजों ने दिग्गज बल्लेबाजों से सजी बेंगलोर को 20 ओवरों में छह विकेट पर 141 रनों पर रोक कर पांच रनों से मैच अपने नाम कर लिया.इसी के साथ आईपीएल में विराट कोहली की टीम का सफर लगभग खत्म हो गया.बैंगलोर की यह 10 मैचों में सातवीं हार है. हालांकि चार मैच लगातार जीतने पर उसके पास प्‍लेऑफ में जाने का मौका होगा.वहीं हैदराबाद की यह 10 मैचों में आठवीं जीत है और उसके 16 अंक हो गए हैं. प्‍लेऑफ में उसकी जगह तय हो गई है. 

Related News
1 of 270

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों ने सनराजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में 146 रनों पर समेट दिया. बैंगलोर के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाने के साथ ही रनों पर अंकुश लगाए रखा. मेजबान टीम का आखिरी विकेट पारी की आखिरी गेंद पर गिरा. हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. आखिरी चार ओवरों में टीम सिर्फ 34 रन जोड़ पाई जबकि छह विकेट खो बैठी.

एलेक्स हेल्स (5) इस मैच में अपना बल्ला नहीं चमका पाए और 15 के कुल स्कोर पर टिम साउदी की बेहतरीन इनस्विंग पर बोल्ड हो गए. मोहम्मद सिराज ने शिखर धवन (13) को 38 के कुल स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. 10 रन बाद मनीष पांडे (5) को युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया.

48 रनों के कुल स्कोर पर अपने तीन विकेट खो चुकी हैदराबाद को कप्तान विलियमसन और हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (35) ने संकट से निकाला और चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. उमेश की गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विलियमसन 112 के कुल स्कोर पर सीमा रेखा के पास मनन वोहरा के हाथों लपके गए. उन्होंने अपनी पारी में 39 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा दो छक्के लगाए.

विलियसमन के जाने के बाद शाकिब भी साउदी का शिकार बन 124 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. अंत में यूसुफ पठान से तेजी से रन बटोरने की उम्मीद थी, लेकिन वह सात गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 रन ही बना सके. बेंगलोर के लिए टिम साउदी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...