IPL 2018 : रोमांचक मुकाबले में ‘गौतम’ ने दिलाई राजस्थान को रॉयल्स जीत

0 17

मनोरंजन डेस्क — रविवार को खेले गए मुबंई इंडियंस व राजस्थान रॉयल्स के बीच सांसे थाम देने वाले मुकाबले में कृष्णप्पा गौतम ने रॉयल्स को शानदार जीत दिला दी.इस मुकाबले में  संजू सैमसन(52) और बेन स्टोक्स (40) की अहम पारियों के बाद कृष्णप्पा गौतम के 11 गेंदों पर नाबाद 33 रन की मैच विजयी पारी के दम पर…

 राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हरा दिया.मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 167 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे राजस्थान ने 19.4 ओवर में सात विकेट पर 168 रन बनाकर हासिल कर लिया.लेकिन कल रात राजस्थान की जीत के असली हीरो रहे कृष्णप्पा गौथम. कृष्णप्पा गौथम ने  मैच की आखिरी 17 गेंदों में पूरा पासा पलट कर रख दिया. उन्होंने 11 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेल अपनी टीम को अविश्वसनीय जीत दिला दी.गौतम ने अपनी टीम को सिर्फ जीत ही नहीं दिलाई बल्कि अंतिम ओवर में धोनी स्टाइल में जीत दिलाई.

दरअसल अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी. रोहित शर्मा ने ओवर हार्दिक पांड्या को सौंपा. पांड्या ने अंतिम ओवर की पहली गेंद जोफ्र आर्चर को आउट कर राजस्थान को एक बार फिर से मुश्किल में फंसा दिया. लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर गौथम ने चौका लगाकर लक्ष्य की दूरी कम कर दी.

Related News
1 of 164

अब राजस्थान को चार गेंदों में 6 रनों की दरकार थी. पांड्या ने ओवर की तीसरी गेंद डॉट फेंककर मुंबई की उम्मीदें जगाई. लेकिन अगली ही गेंद पर गौथम ने लेग साइड पर पुल शॉट खेलकर छक्का लगा दिया और टीम को जीत दिला दी. उन्होंने छक्के के साथ टीम को बिल्कुल धोनी स्टाइल में जीत दिला दी.

इससे पहले इससे पहले सूर्यकुमार यादव (72) और ईशान किशन (58) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने सात विकेट पर 167 रन का स्कोर बनाया. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन इविन लुईस खाता खोले बिना टीम के एक रन के स्कोर पर धवल कुलकर्णी की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार और किशन ने संभलकर खेलते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए.

राजस्थान की छह मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि मुंबई को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना है. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट जबकि मिचेल मैक्लेघन, क्रुणाल पंड्या तथा मुस्ताफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिया.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...