इन्वेस्टर्स समिट में सरकारी धन की बर्बादी,लाइट लगाने में बड़ा घपला आया सामने
लखनऊ — उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट में सरकारी धन की जमकर लूट हुई।राजधानी को दुल्हन की तरह सजाकर सरकारी पैसा पानी की तरह बहाया गया।शहर को जगमग करने के लिए पोल पर एलईडी स्ट्रिप लगाई गई थीं।लेकिन अब लगाई गई एलईडी लाइटों में घपले का मामला सामने आ रहा है।
बताया जा रहा है कि 15.34 लाख रुपये की कीमत की एलईडी लाइटों का 38 लाख रुपये किराया चुकाकर धन की खूब बंदरबांट की गई। इतना ही नहीं, एक मात्र ठेकेदार पर नगर निगम इस कदर मेहरबान हुआ कि लाइटों को लगाने के लिए उसे अपने हाइड्रोलिक लिफ्ट वाहन तो दिए ही, डीजल का खर्च भी खुद उठाया। तंगहाल नगर निगम की यह दरियादिली अब किसी को नहीं हजम हो रही।
हालांकि इस संबंध में नगर आयुक्त उदय राज सिंह का कहना है कि वार्षिक टेंडर के हिसाब से एलईडी स्ट्रिप लगाई गई थीं। बल्ब वाली झालर लगाने की दर तय है। जांच होगी, अगर एलईडी स्ट्रिप के रेट में कोई फर्क है तो उसका परीक्षण कराने के बाद ही भुगतान किया जायेगा।
दो गुने दाम पर एलईडी स्ट्रिप किराए पर ली गई..
दरअसल 21 और 22 फरवरी को हुई इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शहर को जगमग करने के लिए 2,557 पोल पर एलईडी स्ट्रिप लगाई गई थीं। हर पोल पर 15 मीटर स्ट्रिप का प्रयोग किया गया। इस तरह कुल 38,355 मीटर एलईडी स्ट्रिप के लिए 37,99,305 रुपये का भुगतान किया जाएगा। यह काम एक मात्र फर्म खन्ना इलेक्ट्रिकल्स को दिया गया। कोई मामला न फंसे, इसलिए फर्म को चार से पांच लाख के आठ अलग-अलग वर्क ऑर्डर जारी किए गए थे, जबकि नियमानुसार टेंडर कर एलईडी स्टिक लगवाई जानी चाहिए थीं।
जबकि योगी सरकार का ही आदेश है कि एक लाख रुपये से ऊपर के कार्यों की ई-टेंडरिंग कराई जाए। समिट के लिए बाजार से दो गुने दाम पर एलईडी स्ट्रिप किराए पर ली गई थीं। खुले बाजार में एलईडी स्ट्रिप 30 से 50 रुपये प्रति मीटर बिक रही है। इसे थोक में 40 रुपये मीटर पर भी खरीदा गया होता तो इसकी कीमत 15.34 लाख रुपये होती। लेकिन, नगर निगम ने 99 रुपये प्रति मीटर के हिसाब से यह लाइटें किराए पर लीं। एलईडी स्ट्रिप पर करीब 38 लाख रुपये का खर्च आया है।
यहां लगाई गई थीं लाइटें….
- इन्वेस्टर्स समिट के दौरान फैजाबाद रोड से हुसडिय़ा शहीद पथ तक लगाई गई एलईडी लाइटों का खर्च 5,01,795 रुपये आया।
- पॉलीटेक्निक से ओवरब्रिज, पिकप ओवरब्रिज तक एलईडी लाइटों का खर्च 4,93,830 रुपये आया।
- हुसड़िया शहीद पथ से अंसल सिटी तक एलईडी लाइटों का खर्च 4,69,935 रुपये आया।
- अंसल सिटी से कानपुर रोड तक एलईडी लाइटों का खर्च 4,61,970 रुपये आया।
- राजीव चौक से 1090 चौराहा, सीएम हाउस, विक्रमादित्य मार्ग, वीआइपी गेस्ट हाउस तक एलईडी लाइटों का खर्च 4,84,272 रुपये आया।
- लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से एनेक्सी, राजभवन से प्रतिभा सिनेमा, जेल रोड और वीवीआईपी रोड तक एलईडी लाइटों का खर्च 4,55,598 रुपये आया।
- पिकप से शहीद पथ, बीबीडी नेहरू एन्क्लेव तक एलईडी लाइटों का खर्च 4,38,075 रुपये आया।
- लोहिया पथ से समता मूलक चौक, आठ लेन पुल, राजीव चौक से राजभवन तक एलईडी लाइटों का खर्च 4,93,830 रुपये आया।
- पोल लेंथ पर कुल 2557315 = 38,355 मीटर पर एलईडी का इस्तेमाल हुआ। इसमें 99.057 रुपये प्रति मीटर की दर से 37,99,305/ 38,355 खर्च आया और कुल भुगतान 37,99,305 रुपये आया है।