नागरिक सुरक्षा की पूर्व कर्मी के खिलाफ शिकायत पर सुनवाई,4 अफसरों की जाँच समिति गठित
लखनऊ–कमिश्नर वाराणसी दीपक अग्रवाल ने एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर तथा आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा नागरिक सुरक्षा की पूर्व कर्मी पुष्पा अनिल के खिलाफ दी गयी शिकायत की जाँच के लिए वाराणसी के डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी तथा एडीएम सिटी की 4 सदस्यीय जाँच समिति गठित की है.
अमिताभ तथा नूतन ने जनवरी 2017 में नागरिक सुरक्षा विभाग को शिकायत भेजी थी ; जो शासन द्वारा मई 2017 में डीएम वाराणसी को जाँच के लिए भेजी गयी. तब से जाँच वाराणसी जिला प्रशासन तथा शासन के बीच घूमती रही जिसके बाद शासन ने 14 अगस्त 2018 को कमिश्नर वाराणसी को जाँच सौंपते हुए एक समिति का गठन कर 1 माह में जाँच करने के आदेश दिए.
श्री अग्रवाल ने एडीएम सिटी वाराणसी को बैठक बुला कर शिकायतकर्ता एवं आरोपित पक्ष को अपना पक्ष रखने एवं जिरह का अवसर देते हुए 15 दिन में जाँच समिति की आख्या उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं.