इंटरव्यू तो होता है लेकिन नहीं मिलती युवाओं को नौकरी, जानिए क्या है सच…
फतेहपुर– देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर युवा दरबदर भटक रहे है लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है। बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में आफिसों के चक्कर काट रहे है, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सेवायोजन कार्यलय में बेरोजगारों के लिए प्राइवेट कम्पनियो द्वारा सेल्स एक्जिटिव, वेल्डिंग मास्टर ट्रेनी सेल्स ऑफिसर के पद के लिए 275 वैकेंसियां निकाल रोजगार मेला लगाया है ।
जहां बेरोजगार युवा नौकरी के लिए आवेदन कर नौकरी की तलाश में है लेकिन युवाओ को भटकना पड़ रहा हैं| जिले के 350 अभ्यर्थियों ने प्राइवेट कम्पनियो में नौकरी के लिए आवेदन किया है, वहीँ बेरोजगार युवाओ की माने तो कई बार आवेदन करने के बावजूद नौकरी नहीं मिलती और अगर सेलेक्शन हो भी जाता है तो जिस काम के लिए उन लोगों को जॉब दी जाती है उसकी जगह दूसरा काम दिया जाता है। मज़बूरी में हमलोग काम छोड़ देते हैं और नौकरी के लिए इसी तरह भटकना पड़ता है | वहीँ जब इस बारे में जिला सेवायोजन अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है की जिले में 4 प्राइवेट कम्पनियो द्वारा 275 वैकेंसियां निकाली गई है और 350 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जल्द ही युवाओ को प्राइवेट कम्पनियों में नौकरी दिला बेरोजगारी दूर की जाएगी |
(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)