अन्तर्जनपदीय लूट गैंग का पर्दाफाश,सरगना समेत 8 गिरफ्तार
एटा –यूपी की एटा ने पुलिस ने अंन्तर्जनपदीय लूट गैंग का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत 8 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर जनपद की आधा दर्जन बड़ी लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने इन शातिर पेशेवर लुटेरों के कब्जे से एक लाख 62 हजार रुपये की नगदी व, 3 बाईके व एक स्कूटी के साथ साथ 4 अवैध तमंचे, 8 कारतूस और 5 मोबाईल भी बरामद किये है।
जिले में लगातार लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया था। जिसके बाद देहात कोतवाली पुलिस को मिली एक सूचना के बाद पुलिस ने देर रात्रि बेवर बेराज नहर के समीप मुठभेढ़ के बाद अंन्तर्जनपदीय लूट गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के 8 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। वही लुटेरों द्वारा लूट किये गए एक लाख 62 हजार रुपये की नगदी व, 3 बाईके व एक स्कूटी के साथ साथ 4 अवैध तमंचे, 8 कारतूस और 5 मोबाईल भी बरामद किये है। और लूट गैंग के इन शातिर लुटेरों ने हाल ही में जिले में हुयी आधा दर्जन से ज्यादा लूट की घटनाओं को स्वीकार किया है।
पुलिस गैंग के मास्टर माइंड सोमित उर्फ सोनू शर्मा सहित सभी लुटेरों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है । इस मास्टरमाइंड सोनू शर्मा के खिलाफ दर्जनों लूटों के मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से तलाश कर रही है।वहीं खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी अखिलेश कुमार चौरिसिया ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है।
(रिपोेर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)