तिरंगे का अपमान,कलेक्ट्रेट में लहरा रहा 151 फीट का फटा तिरंगा

0 46

सोनभद्र — विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा…….जी हां आजादी पर्व पर यह गीत देश के हर कोने-कोने में गाए व बजाए जाते रहे हैं यूं तो स्वतंत्रता दिवस ,गणतंत्र दिवस पूरे देश में अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है।

मगर सोनभद्र में 15 अगस्त को जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने 151 फीट का विशाल तिरंगा झंडा जिला कलेक्ट्रेट में फहरा कर एक मिसाल कायम कर दिया था।लेकिन यह खुशी बहुत दिनों तक नही चली और  26 जनवरी गणतंत्र दिवस की जहां पूरा देश जोर सोर से तैयारी कर रहा है वही गुरुवार को पूर्व जहां प्रभारी मंत्री कलेक्ट्रेट में मीटिंग ले रही थी।

Related News
1 of 1,456

वही देश का गौरव राष्ट्रीय ध्वज फटा हुआ लहरा रहा था जिसे देखकर लोगों में नाराजी है कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो रहा है। लेकिन इस मामले पर कोई बोलने को तैयार नहीं है। वैसे तो देश का सबसे ऊंचा झंडा बाघा बॉर्डर पर लगा है जिसे देख कर हर दिन ना सिर्फ जवानों के अंदर देश भक्ति का नया जोश उत्पन्न होता है बल्कि पड़ोसी मुल्क भी झंडे को लेकर परेशान रहता है ।

इस झंडे को लेकर पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर क्या बूढ़े, क्या बच्चे, क्या जवान सभी अपने तरीके से आजादी का जश्न मनाये। ऐसे में सोनभद्र के जिला अधिकारी ने 151 फीट का विशाल झंडा फहरा कर ना सिर्फ जनपद के लोगों में देशभक्ति का जज्बा भरने का काम किया बल्कि पूरे देश में किसी भी सरकारी संस्था में इतना ऊंचा ध्वज लगाने का नया कीर्तिमान स्थापित किया था ।लेकिन अफसोस लाखों रुपए लगने के बाद भी सरकारी महकमा इस राष्ट्रीय ध्वज को सुरक्षित रखने में नाकाम साबित हो रहा है।

अब जब कल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण होना है लेकिन ध्वज फटा हुआ लहरा रहा है जिसे देखकर लोगों में नाराजगी है। लेकिन कोई कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है। कीर्तिमान स्थापित करने की होड़ मची हुई है लेकिन उसे बनाए रखना हर किसी के बस की बात नहीं है ऐसा ही वाकया सोनभद्र के जिला कलेक्ट्रेट में लगे 151 फीट तिरंगे झंडे को लेकर देखने को मिला। जहां जिलाधिकारी ने कीर्तिमान स्थापित करने के लिए झंडा तो लगवा दिया लेकिन उसकी हिफाजत नहीं करा पा रहे हैं और झंडा फट जा रहा है । इस मामले पर जिलाधिकारी ने कुछ भी बोलने से कैमरे पर मना कर दिया। 

(रिपोर्ट-रवि देव पाण्डेय,सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...