पत्रकार नवीन गुप्ता हत्याकांड मामले में इंस्पेक्टर सस्पेंड, सीओ का तबादला
कानपुर – उत्तर प्रदेश के कानपुर में पत्रकार नवीन गुप्ता की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। जिसको लेकर कानपुर प्रेस क्लब के लगतार विरोध प्रदर्शन कर रहा था। वहीं शुक्रवार को एसएसपी ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी सीओ को हटा दिया गया है।जबकि इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि बीते 30 नवम्बर की देर शाम बिल्हौर के स्थानीय पत्रकार नवीन गुप्ता को उनके कार्यालय से कुछ ही दूरी पर ताबड़तोड़ पांच गोलिया मारी गई थीं। जिससे उनकी मौत हो गई थी। वहीं इस वारदात के बाद कानपुर समेत कई जिलों के पत्रकारो ने योगी सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिससे हरकत में आये पुलिस प्रशासन सीओ का तबादला कर दिया जबकि इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है
फिलहाल पुलिस अभी तक इस मामले में किसी नतीजे तक नही पहुंच पाई है। शुक्रवार को एसएसपी पीआरओ ने ये जानकारी देते हुए बताया कि सीओ बिल्हौर को वहां से हटाकर सीओ आफिस बना दिया गया है। मामले में एसएसपी कानपुर ने सीओ और इंस्पेक्टर पर कार्यवाही करते हुए दोनों को हटा दिया है।