सरकारी जेनरेटर चालू किया तो थानेदार साहब ने कर दी सिपाही की पिटाई !
औरैया–बिधूना कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर सुधीर सिंह ने आज ड्यूटी के दौरान एक सिपाही की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वह सरकारी कार्य करने के लिए जेनरेटर चला रहा था।
साथी की पिटाई से थाने में तैनात अन्य सिपाहियों में इंस्पेक्टर के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है। पीड़ित सिपाही सत्यवीर सिंह का आरोप है कि CCTNS और IGERS का कार्य निपटाने के लिए उसकी ड्यूटी लगाई गई है। वह थाने के दफ्तर में सुबह 8 बजे आकर कार्य शुरू किया तभी बिजली चली गई। आवश्यक सरकारी कार्य को समय से पूरा करने के लिए कांस्टेबिल सत्यवीर ने थाने के सरकारी जेनरेटर को चालू कर दिया जो इंस्पेक्टर सुधीर सिंह को नागवार गुजरा। जब कांस्टेबिल सत्यवीर सिंह सरकारी कागजों पर इंस्पेक्टर के सिग्नेचर कराने पहुंचा तो इंस्पेक्टर सुधीर सिंह ने उससे जेनरेटर चलाने का कारण पूंछा और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए थप्पड़ों से उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित सिपाही ने एसपी औरैया को फोन कर मामले की जानकारी देनी चाही किन्तु एसपी ने फोन नहीं उठाया। बाद में पीड़ित सिपाही ने कानपुर रेंज के आईजी आलोक सिंह को फोन कर मामले की जानकारी दी। आईजी ने सीओ अजीतमल को भेजकर जांचकर रिपोर्ट मांगी है। आरोपी इंस्पेक्टर सुधीर ने घटना से इनकार करते हुए सिपाही पर ही कार्य मे लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
इंस्पेक्टर सुधीर सिंह इसके पहले भी दिबियापुर थाने में एक महाविद्यालय के प्रबंधक और गांधीवादी विचारक के साथ अभद्रता कर विवादों में घिर चुके हैं। महकमे के लोगों का कहना है कि वह जल्द आपा खो देते हैं। फिलहाल इस घटना से थाने में तैनात अन्य सिपाही आक्रोशित हैं लेकिन अनुशासन में बंधे होने के चलते कैमरे के सामने कुछ बोल नहीं पा रहे हैं।
(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता, औरैया )