यूपी बोर्ड परीक्षाः लखनऊ के केंद्रों पर निरीक्षण के लिए निकले डिप्टी CM

0 10

लखनऊ–उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। परीक्षाएं शुरू होते ही यूपी के डिप्टी सीएम भी सक्रिय हो गए हैं।

Related News
1 of 1,456

परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद डेप्युटी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ के कुछ केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे।डिप्टी सीएम नाका क्षेत्र स्थित नवयुग गर्ल्स इंटर कालेज, अग्रसेन कालेज और गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज निरीक्षण पहुचे और सभी सेंटर्स पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।साथ ही क्लास रूम में बच्चो से बात की । डेप्युटी सीएम ने पहली बार परीक्षा कक्षों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग की। पहली बार नकल रोकने के लिए परीक्षा कक्षों में वॉइस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं। साथ ही यूपी बोर्ड ने सभी 75 जिलों में बार कोडिंग की कॉपियां भेजी हैं।

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में इस बार 58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी प्रदेश भर में बनाए गए 8354 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा चल रही है। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 448 अतिसंवेदनशील और 1314 संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इस बार की परीक्षा में हाई स्कूल में 31 लाख 79 हजार 347 परीक्षार्थी, तो वही इंटरमीडिएट में 26 लाख 27 हजार 575 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। ठंड के मौसम को देखते हुए इस बार सुबह की पाली की परीक्षा का समय 7.30 से बदलकर 8.00 बजे किया गया है, जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...