रूपये मांगने वाले लेखपालों के खिलाफ जाँच शुरू
फर्रुखाबाद–मोदी सरकार और योगी सरकार भृष्टाचार कम होने का लाख दाबा करे लेकिन फर्रुखाबाद में भृष्टाचार चरम पर है।लेखपाल जनता के कामो के लिए उनसे रूपये ऐठ रहे है। पीड़ित लोग समाधान दिवस में शिकायत लेकर कर आ रहे है।
जब शिकायत बड़े अधिकारियो के पास आती है तो जांचकर कार्यवाही की घुट्टी देकर चलता कर दिया जाता है । दरअसल जीवित रामबेटी को मृतक दिखाकर उसके नाम की खाता सं0 427की सारी जमीन लेखपाल ने ब्रजेश कुमार व राकेश कुमार पुत्र छविनाथ सिह के नाम चढा दी है और जब पीड़िता इसको सुधारने के लिए लेखपाल के पास जाती है तो उससे वह 20 हजार रू0 मांग रहा है। इसकी यह समस्या सुनकर तहसीलदार सदर व एस डी एम पहले तो देख कर हैरान रह गए बाद में कानों कान कुछ गुप चुप हुआ तो इस महिला कों बाहर बैठने के लिए कहा गया और बताया गया कि लेखपाल को बुलाया गया है। मगर इन घूंस खोर अधिकारियेां मे इतनी हिम्मत कहां कि लेखापाल को सामने लाकर दूध का दुध और पानी का पानी कर दे । क्योंकि जब लेखपाल की नौकरी पर आएगी तो वह इन घूंस खोर अधिकारियेां के नाम भेजी गई सामग्री का जिक्र कर देगा।
पढ़ें :- सम्पूर्ण समाधान दिवस में साहब करते रहे नाश्ता, खुद को जिन्दा बताती रही महिला
इसी प्रकार का मामला नगर पंचायत कमालगंज के मोहल्ला प्रताप नगर का सामने आया जिसमे लेखपाल महेश्वर सिंह द्वारा महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 500 रुपये की अवैध बसूली की जा रही थी। लेखपालों के कारनामो को लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों लेखपालों की जांच एसडीएम सदर को सौप दी गई है तीन दिन के अंदर जांच मिलने पर लेखपालों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )