अगवा किया गया मासूम बरामद, लाखों की फिरौती मांग रहे थे अपहरणकर्ता

0 10

एटा–एटा के जलेसर क्षेत्र में 6 दिन पूर्व शादी समारोह से अगवा किये गये 9 साल के मासूम बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए मुख्य अपरहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। 

Related News
1 of 1,456

इस दौरान उसका एक अन्य साथी फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने अपहरणकर्ता के कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किया है। गौरतलब है कि 7 मई को शादी समारोह के दौरान बच्चे को बहला फुसलाकर अगवा कर अपहरणकर्ता मासूम के परिजनों से डेढ़ लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहे थे। मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए एस एस पी द्धारा मासूम की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस और स्वाट टीम को कड़े निर्देश के बाद पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए आवागढ़ तिराहे से अपहरणकर्ता तारा सिंह उर्फ ताराइया के घर से 9 वर्षीय मासूम सुधीर को सकुशल बरामद करते हुए धर दबोचा ।

जबकि इस दौरान एक अन्य अपहरणकर्ता धीरज मौके से फरार होने में सफल हो गया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये अपरहरणकर्ता तारा सिंह का आपराधिक इतिहास खंगालने के साथ ही उससे पूछताछ कर फरार दूसरे अपहरणकर्ता धीरज की तलाश में जुटी हुई है।

(रिपोर्ट-आर.बी. द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...