परिवार संग दरगाह जियारत करने आई मासूम की हत्या,दुष्कर्म की आशंका

0 43

बहराइच — पड़ोसी जनपद श्रावस्ती के रहने वाले युवक काफी समय से बीमार चल रहा था । उसकी हालत में सुधार न होने पत्नी उसे लेकर दरगाह आ गयी छह साल की मासूम बेटी भी साथ मे थी । बीती रात परिजनों के साथ सो रही बच्ची अचानक गायब हो गई सुबह बेटी को न पाकर परिजन उसकी तलाश में जुट गये । काफी प्रयास के बाद दरगाह से 5 सौ मीटर दूर मासूम का शव पड़ा दिखाई दिया । उसके शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे । मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है ।

दरगाह से कुछ ही दूरी पर मासूम का शव मिलने की जानकारी पाकर नवांगतुक पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच परिजनों व लोगों से घटना की जानकारी प्राप्त की । मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है ।

Related News
1 of 925

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया की बच्ची के शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान हैं । शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है । मासूम के साथ दरिंदगी होने की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी । परिजनों की तहरीर पर दरगाह थाने में मामला दर्जकर जांच की जा रही है ।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...