सिरफिरे युवक ने मां की गोद से छीन कर डेढ़ माह के बच्चे को चलती ट्रेन से फेंका

मासूम की तलाश में सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान रेलवे ट्रैक के आसपास की झाड़ियों में तलाश कर रहे हैं ,लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अभी खाली हाथ ही है।

0 74

अंबेडकरनगर — वो बड़ा जालिम निकला जिसे न मां की ममता दिखाई दी और न ही एक मासूम की मासूमियत वो इंसान नही शैतान है जिसने सीने लगाए बैठी एक माँ के कलेजे के टुकड़े को उससे छीन कर दौड़ती ट्रेन से बाहर फेंक दिया ।

बच्चा जिंदा है या फिर नही लेकिन उसकी माँ जिंदा लाश जरूर बन गयी है।बेसुध मां अपने बच्चे की सलामती की दुआ करते हुए रेल के पटरियों का चक्कर लगा रही है।बता दें यह दिल दहला देने वाला मामला अंबेडकरनगर से सामने आया है इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पर सवाल खड़ा कर दिया है। दअसल चलती ट्रेन से एक महिला के डेढ़ माह के बच्चे को एक सिरफिरे युवक ने उससे छीन कर ट्रेन के नीचे फेंक दिया। इस घटना के बाद बेसुध महिला अगले स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतर गई और अपने बच्चे की तलाश में बावली होकर उस तरफ भागी जिस तरफ सिरफिरे युवक ने उसके नवजात को ट्रैक के बाहर फेंका था।

फिलहाल इसकी सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और महिला के फेंके गए मासूम की तलाश में सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान रेलवे ट्रैक के आसपास की झाड़ियों में तलाश कर रहे हैं ,लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अभी खाली हाथ ही है।वही महिला अपने बच्चे की आस में तड़प रही है लेकिन पुलिस उसे संभावना ही दे रही है ।

Related News
1 of 879

बता दें कि घटना 18 सितंबर की है ,जब मालदा से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस में एक महिला पश्चिम बंगाल से अपने डेढ़ वर्षीय मासूम के साथ दिल्ली अपने पति से मिलने के लिए जा रही थी।फरक्का एक्सप्रेस की जनरल बोगी में अपने बच्चे के साथ बैठी इस महिला को शायद यह अंदेशा नहीं था कि उसके बगल बैठा युवक उसके नवजात डेढ़ वर्षीय मासूम को उससे छीन कर ट्रेन के बाहर फेंक देगा।लेकिन आखिरकार हुआ ऐसा ही ट्रेन जब अकबरपुर रेलवे स्टेशन से आगे के लिए बढ़ी तो गोसाईगंज रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार में थी ।इसी दरम्यान महिला के बगल बैठे इस सिरफिरे युवक ने महिला का गला दबाकर ,उसके डेढ़ वर्षीय मासूम को उसकी गोद से छीन लिया और फिर उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया।

जिससे महिला सदमे में आ गयी और वह अगले स्टेशन पर यानी कि गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर उतरकर शोर मचाने लगी जिस पर वहां पर मौजूद जीआरपी पुलिस और स्थानीय लोगों ने उस सिरफिरे युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले दिया और महिला अपने लाडले की तलाश में ट्रेन से उतर कर ट्रेन की पटरी ओं की उस तरफ भागी जिस तरह इस सिरफिरे युवक ने उसके मासूम को फेंका था स्थानीय लोग और जीआरपी पुलिस भी महिला के साथ आगे बढ़ी। कुछ दूर तक रेल की परियों के आस पास झाड़ियों में बच्चे की तलाश स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शुरू किया ।लेकिन रात्रि होने के कारण बच्चे का कहीं अता पता नहीं चला ।

(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अंबेडकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...