सूचना निदेशक ने छायाकारों को वितरित किए दुर्घटना बीमा बांड

0 19

लखनऊ–मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के प्रयास को पत्रकारिता के हित में बताते हुए सूचना निदेशक शिशिर ने कहा कि रात-दिन और खतरों के बीच अपनी जान की परवाह ना करते हुए प्रेस छायाकार तथा न्यूज कैमरामैन सूचनाओं को जनता तक पहुंचाते हैं तो ऐसे में यह दुर्घटना बीमा इन सबके लिए हितकारी रहेगा।

छायाकारों को अपने दिल के काफी करीब बताते हुए सूचना निदेशक ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश शिशिर ने शुक्रवार को राजधानी के सूचना विभाग स्थित आडीटोरियम में मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा करवाए गए प्रेस छायाकारों और न्यूज कैमरामैनों को दुर्घटना बीमा के पांच-पांच लाख रुपए के बांड वितरित किए।

Related News
1 of 449

बांड वितरण कार्यक्रम में सूचना विभाग के उपनिदेशक त्रिलोकी राम तथा संयुक्त निदेशक विनोद कुमार पाण्डेय को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। बीमा बांड वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लाल बहादुर सिंह- पीठाधीश्वर निहुष अहिरवार धाम, रजा रिजवी- सदस्य प्रेम काउंसिल ऑफ इंडिया, अजय जयसवाल- वरिष्ठ पत्रकार, मनोज मिश्रा- वरिष्ठ पत्रकार, परवेज़ अहमद- वरिष्ठ पत्रकार आदि ने छायाकारों से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए।

कार्यक्रम का संचालन प्रसार भारती के उद्घोषक डॉक्टर इकबाल ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकार तथा छायाकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...