महंगाई की मार: 4 साल में सबसे उच्च स्तर पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम

0 21

न्यूज डेस्क — राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले चार सालो में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। करीब चार सालों से पेट्रोल और डीजल में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। आज दिल्ली में पेट्रोल 73.83 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से और डीजल 64.69 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने भी बयान दिया है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार दाम काबू में रखने के लिए पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार कर रही है।

दरअसल कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं इसलिए पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। लेकिन बढ़े हुए दामों में केंद्र और राज्य सरकार का टैक्स भी हैं। विदेश से कच्चा तेल प्रति बैरल में भारत पहुंचता है। भारत में शोधन के बाद पेट्रोल पंप पर इसे टैंकरों से पहुंचाया जाता है इसके बाद ये आप को मिलता है।

एक लीटर पेट्रोल 34.98 पैसे का पेट्रोल पंप पर पहुंचता है। इस पर केंद्र सरकार का एक्साइज टैक्स लगता ह। एक्साइज टैक्स 19.48 पैसे प्रति लीटर है। इसके बाद 3.60 पैसे डीलर का कमीशन होता है, जिससे पेट्रोल पंप चलता है। इसके बाद राज्य सरकार वैट लगाती है।आज दिल्ली के हिसाब से ये टैक्स 15 रुपए 67 पैसे बना। इस तरह दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 73.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए.

Related News
1 of 296

कहां कितने रुपए प्रति लीटर मिल रहा है पेट्रोल?

दिल्ली  में 73.95

कोलकाता में 76.66

मुंबई में 81.80

चेन्नई में 76.72

गौरतलब है कि पिछले साल जून से रोजाना डीजल और पेट्रोल के दाम तय हो हुई थे. ऐसे में जनता को इस बात की भनक भी नहीं लगती कि रोजाना  पांच-पांच, दस-दस पैसे बढ़कर डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. पिछले साल जून में पेट्रोल की कीमत 66.91 रुपए और डीजल की कीमत 55.94 रुपए थी। यानि जून 2017 से लेकर 3 अप्रैल 2018 तक पेट्रोल 06.92 रुपए और डीजल 08.86 रुपए महंगा हो चुका है। यानि कीमत घटी नहीं सिर्फ बढ़ी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...