INDvsSL:जीत से 7 विकेट दूर टीम इंडियां, दूसरी पारी में श्रीलंका के 33 रनों पर 3 विकेट गिरे 

0 21

न्यूज डेस्क — दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को भारत द्वारा रखे गए 410 रनों के लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई टीम लड़खड़ा गई है. दिन का खेल खत्म होने तक उसने अपनी दूसरी पारी में 33 रनों पर तीन विकेट खो दिए हैं.

इससे पहले भारत ने दिन के तीसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 246 रनों पर घोषित कर दी. इसके साथ भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 410 रनों का लक्ष्य रखा.लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने 14 रनों के कुल स्कोर पर सदिरा समाराविक्रम (5) के रूप में अपना पहला विकेट खोया. मोहम्मद शमी की शानदार बाउंसर उनके दस्तानों को छूकर स्लिप में खड़े अंजिक्य रहाणे के हाथों में जा समाई.

Related News
1 of 164

दिमुथ करुणारत्ने को रवींद्र जडेजा ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया. जडेजा ने तीन गेंद बाद सुरंगा लकमल को बोल्ड कर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया.धनंजय डी सिल्वा 13 रनों पर नाबाद हैं. एंजेलो मैथ्यूज एक गेंद ही खेल पाए हैं. उन्हें खाता खोलना बाकी है.दूसरी पारी में भारत के लिए शिखर धवन ने 67 रन बनाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 50 रन बनाए. कोहली तीन सीरीज में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

भारत ने रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा होते ही अपनी पारी घोषित की. रोहित ने 49 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए. रवींद्र जडेजा पांच रनों पर नाबाद रहे.भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 536 रनों पर घोषित कर दी थी. इसके बाद उसने श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 373 रनों पर सीमित कर दिया था.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...