INDvsSL 3rd Test:श्रीलंका का स्कोर 250 के पार,शतक लगाकर आउट हुए मैथ्यूज

0 24

स्पोर्ट्स डेस्क — फिरोज़शाह कोटला में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने चार विकेट पर 270 रन बना लिए हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कोटला में शतक बनाकर एक बार फिर अपनी संकटमोचक वाली छवि को सही साबित किया है.

यह उनका भारत के खिलाफ भारत में पहला शतक है. जबकि उनके 72 टेस्ट मैच के करियर में ये 8वां शतक है जिसमें से तीन शतक उन्होंने भारत के खिलाफ लगाए हैं. हालांकि मैथ्यूज को छह और 99 के स्कोर पर भारतीय फिल्डर्स ने जीवनदान दिए हैं.एंजेलो मैथ्यूज (111) और कप्तान दिनेश चांदीमल (नाबाद 98) की बेहतरीन पारियों ने श्रीलंका को भारत के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल दिया है. श्रीलंका ने चायकाल तक चार विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए हैं.

Related News
1 of 296

वहीं कप्तान दिनेश चंडीमल 84  रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं. इस जोड़ी के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 171 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.हर कोई जानता है कि मैच का दूसरा दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा था. श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने स्मॉग को लेकर खूब ड्रामा किया तो विराट ने समय से पहले पारी घोषित करके एक नया दांव खेला.श्रीलंका की पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही थी और 14 रन तक उसके दो खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे.

जब दूसरे दिन का खेल ख़त्म हुआ तब श्रीलंका ने 131/3 का स्कोर बना लिया था.

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...