INDvsSL 2nd Test:श्रीलंका की पहली पारी 205 रनों पर सिमटी,अश्विन ने लिए चार विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क —भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज नागपुर में खेला जा रहा है. वहीं श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205 रनों पर ही सिमट गई.भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए.
भारतीय गेंदबाजों ने आज यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका टीम को 79.1 ओवर में 205 रन पर समेट दिया. श्रीलंका की ओर से कप्तान दिनेश चंदीमल (57)और ओपनर दिमुथ करुणारत्ने (51) पारी खेल सहास दिखाया.इससे पहले मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पारी के पांचवें ओवर से ही श्रीलंका के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया जो लगातार जारी रहा.
भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक चार विकेट लिए.जबकि रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने तीन-तीन मिले. जवाब में एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 5 रन है. केएल राहुल 5 और मुरली विजय बिना कोई रन बनाए क्रीज पर हैं.
गौरतलब है कि दूसरे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने कोई भी बदलाव नहीं किया .जबकि भारतीय टीम आज तीन-तीन बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है. भारतीय टीम में आज मोहम्मद शमी, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की जगह मुरली विजय, रोहित शर्मा और इशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है.
जामथा स्थित इस स्टेडियम की विकेट के भी घासयुक्त होने की उम्मीद है ताकि भारत को आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तैयारी करने का मौका मिले.पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजों का जलवा देखा गया था. पहले दो दिन सुरंगा लकमल और दासुन शनाका ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था लेकिन भारत के भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी की तिगड़ी ने कुल 17 विकेट अपने नाम किए थे.इस मैच में भुवनेश्वर नहीं खेलेंगे.
बीते दिन ही उनकी शादी हुई है, इसलिए टीम प्रबंधन ने उन्हें जाने की इजाजत दे दी है. ऐसे में पहले मैच में बाहर बैठे इशांत शर्मा की अंतिम एकादश में वापसी हुई है.शिखर धवन ने भी आराम की मांग की थी और टीम प्रबंधन ने उन्हें इसकी इजाजत दे दी थी. धवन की गैरमौजूदगी में मुरली विजय, लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.