INDvsSA: पांचवें वनडे में इतिहास रचने मैदान पर उतरेगी विराट की सेना
स्पोर्ट्स डेस्क — भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पांचवे वनडे में आज विराट सेना इतिहास रचने के इरादें से मैदान पर उतरेगी. 6 वनडे मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों में जीत दर्ज कर भारतीय टीम 3-1 की बढ़त पर है जबकि सीरीज में अभी दो मैच खेले जाने बाकी हैं.
दरअसल भारतीय टीम को चौथे वनडे में हार का सामना करना पड़ा और अफ्रीकी टीम को सीरीज में पहली जीत नसीब हुई है. साउथ अफ्रीका की टीम को सीरीज बचाने के लिए दोनों मैचों में जीत दर्ज करना जरुरी है. वहीं भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने के लिए सिर्फ एक जीत की जरुरत है.
पोर्ट ऐलिजाबेथ के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद निराश करने वाला है, ऐसे में टीम कुछ बदलाव के साथ पांचवें वनडे में मैदान पर उतर सकती है.पिछले मुकाबले में मिली हार और मौसम को देखते हुए भारतीय टीम में बदलाव की संभावना बढ़ गई है. केदार जाधव की फिटनेस पर अब भी सवालिया निशान बना हुआ है जिन्हें केप टाउन में हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी और वह पिछला मैच भी नहीं खेल सके थे.
अगर वो फिट रहते हैं तो श्रेयस अय्यर की जगह उनकी वापसी तय है. वापसी सिर्फ इसलिए नहीं कि वो मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह बना रखे थे. जाधव का टीम में चयन इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वो संभव है कि कल के मुकाबले में लंबी गेंदबाजी करते दिखे. तेज हवाएं तेज गेंदबाजों को मदद देती है ऐसे में कप्तान कोहली प्लेइंग इलेवन में एक ही नियमित स्पिनर को लेकर भी उतरें और मोहम्मद शमी को वापसी का मौका मिले.
दूसरी तरफ मेजबान टीम की चाहत भारत के खिलाफ इस मैदान पर अपने जीत के रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने की होगी. पिंक जर्सी में मिली जीत ने टीम के हौसले बुलंद कर दिए हैं. एबी डीविलियर्स की वापसी से टीम का मनोबल भी सातवें आसमान पर होगा.