भारतीय टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज पहला मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। वनडे विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए 50 ओवर प्रारूप में भी भारतीय टीम को अभी से तैयारी करनी होगी, ऐसे में खिलाड़ियों का चयन अहम होगा। ऐसे में पहले वनडे में कैसी हो सकती है दोनों देशों की प्लेइंग-11 और किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका व कौन खिलाड़ी होंगे बाहर।
ये खिलाड़ी होगा वनडे टीम का हिस्सा:
बता दें कि भारतीय टीम में शिखर धवन के साथ मिलकर कप्तान रोहित शर्मा खेल की शुरुआत कर सकते हैं। क्योंकि टीम के कप्तान होने की वजह से रोहित के लिए आज का मैच बेहद महत्वपूर्ण है। टीम ये सोचकर नहीं खेल सकती है कि वनडे प्राथमिकता नहीं है और सभी खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी को ध्यान में रखना होगा। वहीं तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार शतक जड़ने वाले सूर्याकुमार यादव को नंबर तीन पर जगह मिल सकती है। वहीं चौथे नंबर पर ऋषभ पंत खेलते नज़र आएंगे। तो श्रेयश अय्यर मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने का काम करेंगे।
इसके अलावा हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा फिनिशर के साथ ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाएंगे। साथ ही शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालते हुए टीम में नज़र आ सकते हैं। वही युजवेंद्र चहल के पास स्पिन गेंदबाजी की कमान होगी।
भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग-11
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, सैम कुरेन, डेविड विली, मैट पार्किंसन, रीस टॉपली, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स और मोइन अली।
ढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी
ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)