भारतीय टीम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी (11फरवरी) को अहमदाबद में 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। बता दें कि भारतीय टीम ने मेजबान टीम को दो मैचों में मात देकर 2-0 से बढ़त बना ली है। वही आज होने वाले आखिरी वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं। आइए जानते है आज के प्लेइंग-11 में कौन कौन से खिलाड़ी शामिल है।
वेस्टइंडीज के लिए होगा अहम मैच:
भारत के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को पहले हुए दो मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 176 और 193 रन पर रोक दिया। अब सीरीज जीतने के बाद टीम प्रबंधन कुछ करके नये खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिये आज कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। वही आज मेजबान टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड और ऑलराउंडर जेसन होल्डर को जिम्मेदारी से खेलना होगा।
ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर:
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने दो वनडे मैचों में कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को आज आखिरी मुकाबले में टीम में जगह मिलती है या नहीं। वही टीम एक और खिलाड़ी है जिसको अपनी जगह बरकरार रखने के लिए कुछ अलग करना होगा। दूसरी तरफ आज के मैच में देखना दिलचस्प होगा कि श्रेयस अय्यर टीम में होते हैं या नहीं।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर,
वेस्टइंडीज टीम:
किरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रुक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर।
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)