T20 WC में भारतीय टीम के जीत का सपना रह गया अधूरा, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज, ये खिलाड़ी हो सकते है शामिल

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हो गई है।

0 140

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हो गई है।भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल से पहले ही समाप्त हो गया है।भारत का आखिरी लीग मैच सोमवार को नामीबिया के साथ खेला गया।बतौर कप्तान विराट कोहली का ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप मैच था।वही टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से सीरीज खेलने वाली है। टी20 सीरीज 17 नवंबर से शुरू होकर 21 नवंबर तक चलेगी। न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी। दरअसल रवि शास्त्री का बतौर कोच इंडिया टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और अब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच होंगे। भारत के 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम में खेलने का सपना पूरा हो सकता है।

ऋतुराज गायकवाड़:

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साल 2020 में आईपीएल डेब्यू करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने शानदार प्रदर्शन से सनसनी मचा रखा है। ऋतुराज ने इस सीजन आईपीएल में 45.35 की शानदार औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था। ऐसे में  न्यूजीलैंड के खिलाफ गायकवाड़ को भारतीय टीम मैनेजमेंट जरुर मौका देना चाहेगी।

अर्शदीप सिंह:

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जितने ही घातक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। आईपीएल के 2021 सीजन में जब भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम फंसी हुई होती थी, तो मैच के अहम मौकों पर अर्शदीप सिंह ने निराश नहीं किया और हमेशा टीम की वापसी करवाई है।

वेंकटेश अय्यर:

Related News
1 of 324

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। वेंकटेश अय्यर धमाकेदार बैटिंग के अलावा घातक बॉलिंग में भी माहिर हैं। वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के 10 मैचों में 128।47 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। वेंकटेश अय्यर हार्दिक पांड्या का बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट वेंकटेश अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ जरूर मौका देना चाहेगी।

हर्षल पटेल:

हर्षल पटेल IPL 2021 सीजन में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे और उन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा किया था। हर्षल आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में हर्षल पटेल को शामिल किया जा सकता है और उनका देश के लिए क्रिकेट खेलने का सपना पूरा हो सकता है।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...