नेपाल और बांग्लादेश के हाथों हार कर एशिया कप से बाहर हुई भारतीय टीम
स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है,नेपाल के हाथों हारने के बाद अब बांग्लादेश ने भी 8 विकेट से हराकार अंडर 19 एशिया कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. तीन दिन में भारतीय टीम की ये दूसरी बड़ी और बुरी हार है.वहीं डिफेंडिंग चैंपियन के हार का मतलब है कि बांग्लादेश और नेपाल सेमीफाइनल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
बता दें कि बारिश के कारण मुकाबले को 32 ओवर का कर दिया गया. बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए उतारा. लगातार अंतर पर भारत ने अपन विकेट खोए और 16 ओवर तक पहुंचते-पहुंचते टीम ने 85 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. भारत की ओर से सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सलमान खान ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. हार्विक देसाई ने 21 और अनुज राउत ने 34 रन का योगदान दिया. अंतिम के चार विकेट ने भारत के लिए 71 रन जोड़े और करो या मरो मुकाबले में टीम का स्कोर 8 विकेट पर 187 तक पहुंचाया.
जवाब में बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज पिनाक घोष(नाबाद 83) और मोहम्मद नईम शेख ने 82 रनों की साझेदारी कर टीम के जीत की नींव रख दी. भारतीय गेंदबाजों ने दो विकेट जल्द निकाले लेकिन घोष मोहम्मद हृदोय के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.अंडर 19 विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की ये हार कुछ सवाल जरूर उठाती है लेकिन कोच राहुल द्रविड़ इससे ज्यादा परेशान नहीं होंगे. विश्व कप से पहले उन्होंने नए चेहरे को आजमाने का मन बनाया था और इस सीरीज में उसे अपनाया.