भारतीय गेंदबाजों ने अफ़्रीकी बल्लेबाजों को किया धरासाई, केपटाउन में जारी टक्कर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। वही भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 223 रन बनाई थी।

0 274

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। वही भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 223 रन बनाई थी।  बता दें कि दूसरे दिन के खेल में साउथ अफ्रीका की टीम टी ब्रेक तक 6 विकेट गवां कर 159 रन बनाई है।  दूसरी तरफ भारतीत टीम की नजर अफ़्रीकी टीम को जल्द से जल्द समेटने की तरफ होगी।

भारतीय गेंदबाज अफ्रीकी बल्लेबाजों पर पड़े भारी:

भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर भरी पड़ गए है।  अब तक साउथ अफ्रीका के 6 विकेट गिर चुके हैं। बता दें कि दूसरे दिन के पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने एडेन मार्करम को आउट किया। वही मोहम्मद शमी ने एक ओवर में दो विकेट लिए। इसके बाद उमेश यादव ने केशव महाराज को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई थी। बता दें कि अभी तक बुमराह 4 विकेट ले चुके हैं। इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम 6 विकेट खोकर 159 रन बना चुकी है।

कोहली ने खेली शानदार पारी:

आखिरी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाया। उन्होंने 201 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के लगाकर 79 रन की शानदार पारी खेली।

Related News
1 of 325

भारत की प्लेइंग-11

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

साउथ अफ्रीका प्लेइंग-11

डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, तेम्बा बावुमा, काइल वेरेन्ने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।

 

 

 

भी पढ़ें.. अचानक आसमान से गिरा आग का धमाकेदार गोला, देखें हैरतअंगेज वीडियो

ये भी पढ़ें..BCCI ने रणजी ट्रॉफी समेत इन बड़े टूर्नामेंट को किया स्थगित, खतरे में IPL 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...