भारत ने लगातार तीसरा वनडे जीतकर अफ्रीका में रचा इतिहास

0 16

स्पोेर्ट्स डेस्क — भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भी भारत ने 124 रनों से शानदान जीत हासिल की। भारत की ओर से दिए गए 304 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 40 ओवर में 179 रनों पर ढेर हो गई।

वहीं पीछले दो मैचों की तरह इस मैच में टीम इंडिया के कलई के स्पिनर कुलदीप यादव व यजुवेन्द्र चहल अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए पहेली बने रहे। दोेनों ने आपस में 4-4 विकेट बाट लिए।इस तरह भारत ने अफ्रीकी  धरती पर लगातार तीन वनडे जीतकर जहां सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली, वहीं इस जीत के साथ टीम इंडिया ने नया इतिहास भी रच दिया। मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेलने पर कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ दा मैच चुना गया।

Related News
1 of 165

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। जसप्रीत बुमारह ने ओपनर हाशिम अमला को महज 1 रन के स्कोर पर ही पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मार्करम 32 व जेपी डुमीनी 51 ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी कर ली।

उस दौरान लग रहा था कि अफ्रीका टीम मैच में वापस आ गई है, लेकिन उसी समय कुलदीप यादव ने मार्करम को धोनी के हाथों स्टम्प कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया।इसके बाद अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक संघर्ष नहीं कर सका। ऐसे में पूरी टीम 179 रन ही सिमट गई । भारत की ओर से कुलदीप यादव व चहल के अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।

इससे पहले अफ्रीका के कप्तान मार्करम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक नाबाद 160, शिखर धवन 76, व भुवनेश्वर कुमार 16, पंड्या 14 व धोनी 10 की छोटी-छोटी पारियों के दम पर 50 ओवर में 303 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।दक्षिण अफ्रीका की ओर से डुमीनी ने सर्वाधिक दो, रबाडा, मॉरिस, फेलुकवायो व इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिया था।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...