Ind vs Afg: दूसरे सुपर ऊपर ओवर में टीम इंडिया ने मारी बाजी, रोहित के नाम दर्ज हुआ T-20 का बड़ा रिकॉर्ड
India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी दिलचस्प मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. यह जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज थी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 212 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान भी 212 रन बना सकी. इसके बाद दो-दो सुपर ओवर खेले गए. भारत ने आखिरकार जीत हासिल करते हए क्लीन स्वीप किया.
दूसरे सुपर ओवर में दर्ज की जीत-
भारत ने अफगानिस्तान को दूसरे सुपर ओवर में 10 रनों से हराकर मैच अपने नाम किया है. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. दोनों के बीच खेला गया पहला सुपर ओवर भी टाई हुआ. अफगानिस्तान ने पहले सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 17 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने भी 16 रन बनाए. ऐसे में मैच के परिणाम के लिए दूसरा सुपर ओवर हुआ. दूसरे सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 11 रन बनाए. वहीं रवि बिश्नोई ने अफगानिस्तान के दो विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई.
Sania Mirza: तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा ने शेयर किया चौंकाने वाला पोस्ट
रवि बिश्नोई बने हीरो
फिर दूसरे सुपर में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने ऑलआउट (2 विकेट) होकर 11 रन बोर्ड पर लगाए, जिसके बाद एक पल को ऐसा लगा कि भारत मुकाबला गंवा देगी, लेकिन रवि बिश्नोई ने ऐसा नहीं होने दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को बिश्नोई ने 3 गेंदों में ही 2 विकेट गिराकर ऑलाउट कर दिया. 12 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान सिर्फ 1 रन ही बना सकी थी.
रोहित के नाम दर्ज हुआ T-20 का बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा अब सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. वह रिंकू सिंह के साथ 190 रन जोड़कर दुनिया के पहले जोड़ीदार बन गए. किसी भी विकेट के लिए रोहित और रिंकू की टी20 में यह सबसे बड़ी साझेदारी है. साथ ही रोहित शर्मा टी20 में 5 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)