भारत से शुरुआत भारत से खत्म, कुक ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

0 17

स्पोर्ट्स डेस्का– इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कुक भारत के खिलाफ ‘द ओवल’ में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

कुक ने अब तक 160 टेस्ट मैच में कुल 12254 रन बनाए हैं। टेस्ट में कुक के नाम कुल 32 शतक हैं। कुक के संन्यास लेने से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 15921 टेस्ट रनों का रिकॉर्ड बच गया है। 32 वर्षीय कुक सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 3667 रन पीछे थे और शायद वह इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के प्रबल दावेदार भी थे।

Related News
1 of 270

लेकिन उनके संन्यास लेने के बाद शायद ही कोई बल्लेबाज सचिन के इस विराट रिकॉर्ड तक पहुंच पाएगा। कुक ने एक बयान जारी कर कहा, ‘पिछले कुछ माह से काफी सोच विचार के बाद मैंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अपने संन्यास की घोषणा करने का फैसला लिया है।अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ भविष्य में ड्रेसिंग रूम साझा न करने का विचार जानने के बाद भी मेरे लिए यह फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन यही सही समय है।’

कुक ने कहा, ‘मैंने अपनी क्षमता और उम्मीद से अधिक उपलब्धि हासिल की है और कई दिग्गजों के साथ इतने लंबे समय तक खेलने का अवसर हासिल कर स्वयं को सौभाग्यशाली भी महसूस करता हूं।’

कुक ने 2006 में 21 साल की उम्र में नागपुर टेस्ट में भारत के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इस मैच में उन्होंने शानदार शतक जमाया था और अब वह भारत के खिलाफ ही आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

33 साल के कुल ने इंग्लैंड की तरफ से 92 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 3204 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम कुल 5 शतक हैं। लेकिन इस सीरीज में कुक ने महज 109 रन ही बनाए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...