कोरोना का कहरःभारत- दक्षिण अफ्रीका के दोनों वनडे रद्द, IPL भी स्थगित…

29 को होने वाले आईपीएल के मैचों भी बादलाव,15 अप्रैल तक स्थागित

0 38

स्पोर्ट्स डेस्कः दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलने के लिए भारत दौरे पर आई थी, लेकिन उन्हें बिना कोई मुकाबला खेले ही स्वदेश लौटना पड़ेगा।दरअसल, कोरोना वायरस के चलते भारत-दक्षिण अफ्रीका(india south africa) सीरीज़ के बचे हुए दो मुकाबले रद्द कर दिए हैं।इससे पहले पहला वनडे बारिश में धूल गया था।

मिली जानकारी के मुतबिक दक्षिण अफ्रीका और भारत (india south africa) के बीच दूसरा वनडे लखनऊ में और सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के एहतियाद के तौर पर सीरीज के बाकी मैचों को रद्द कर दिया गया है.

आपको बता दें कि इसके पहले बीसीसीआई ने गुरुवार को इस बात का ऐलान किया था कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे. लखनऊ में मैच 15 मार्च को जबकि कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था. बीसीसीआई ने बयान में कहा था कि, ‘खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ चर्चा के बाद बीसीसीआई ने गुरुवार को घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका के भारत दौर के बाकी बचे दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच दर्शकों के बिना खेले जाएंगे.

Related News
1 of 268

IPL की तारीख हुई स्थगित
वहीं कोरोना वायरस के चलते आईपीएल के मैचों को भी 15 अप्रैल तक स्थागित कर दिया गया है.बीसीसीआई ने कोरोना के खतरे को देखते हुए आईपीएल 2020 के तारीख में बदलाव किया है. शुक्रवार को 29 मार्च की जगह अब टूर्नामेंट को 15 अप्रैल से शुरू करने का फैसला लिया गया.

ये भी पढ़ें.. कोरोना का कहरः मास्क लगाकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची टीम इंडिया

ये भी पढ़ें.. यूपी में कोरोना महामारी घोषित, 22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...